एटा। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और सामाजिक न्याय, अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत च्च्सामाजिक अधिकारिता शिविरच्च् एपिड एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन सर्वाेदय इण्टर कॉलेज प्रांगण में किया गया। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सीडीओ डा० अवधेश कुमार वाजेपेयी, ब्लाक प्रमुख पुष्पेन्द्र सिंह लोधी आदि की मौजूदगी में उपकरण वितरण कार्यक्रम का मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, द्वीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि सितम्बर माह में एलिम्को संस्था कानपुर के सहयोग से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण किए जाने हेतु चिन्हांकित किया गया था, जिन्हें आज शिविर के मााध्यम से आवश्यकतानुसार उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यंागजनों से अपील की अपने उपकरण को एक बार चौक कर लें, यदि उपकरण संचालन में कोई समस्या है तो संस्था के लोगों को बताएं। उन्होंने कहा कि जो भी दिव्यांग व्यक्ति उपकरण पाने से वंचित रह रहे हैं, वे अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आयोजित शिविर के माध्यम से ४४५ दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों को ट्राईसाइकिल, वैशाखी, कान की मशीन आदि विभिन्न प्रकार के आवश्यक उपकरण वितरित किए गए।
सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार दिव्यांगजनों के साथ है। दिव्यांगजनों की हर समस्या का निस्तारण सरकार कर रही है, जिसके तहत दिव्यांगजनों को समय से पैंशन, उपकरण वितरण किए जाते हैं। कार्यक्रम को सीडीओ डा० अवधेश कुमार वाजपेयी, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने भी सबांेधित किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख पुष्पेन्द्र सिंह लोधी, खण्ड विकास अधिकारी सैली गोविल, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी यश वर्मा, एलिम्को के शिव कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment