डबल इंजन की सरकार
मेरठ-आज संसदीय क्षेत्र की मेरठकैंटविधानसभा के #साबुनगोदाम क्षेत्र में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर #प्रधानमंत्रीगरीबकल्याणअन्न_योजना के #महाअभियान के अंतर्गत लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा अमित तोमर, स्थानीय पार्षद दीपिका गुप्ता, अमित गर्ग मूर्ति, विनोद उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी मेरठ सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment