मेरठ। शनिवार को सुबह बुलंदशहर हाईवे पर खरखौदा से आगे लालपुर गांव के पास तेज गति से आती कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में एक महिला भी घायल हो गई। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर हालत गंभीर बनी हुई है। जिस कार से हादसा हुआ उसमें सवार दो चिकित्सक भी घायल हो गए हैं। पुलिस भी हादसे के बाद मौके पर पहुंच गई। कार और बाइक को थाने में लाया गया है। 
शनिवार को सुबह करीब 8:00 बजे हापुड़ के कवि नगर निवासी मोहित पुत्र मुकेश 22 वर्षीय अपनी बाइक से किसी काम से मेरठ आ रहा था। जैसे ही वह लालपुर गांव के पास पहुंचा। पीछे से तेज गति से आ रही है तो कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और मोहित की मौत हो गई। वहीं चपेट में आने से खरखौदा निवासी रेखा भी घायल हो गई।
दूसरी ओर कार में सवार बुलंदशहर निवासी डॉक्टर गोविंद घायल हो गए। डॉक्टर गोविंद सहारनपुर के आयुर्वेदिक अस्पताल में चिकित्सक हैं। उनके साथ कार में चिकित्सक देवेंद्र थे जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। इंस्पेक्टर संजय शर्मा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts