लखनऊशासन के निर्देश के बावजूद बकाया गन्ना भुगतान में हीलाहवाली करने वाली चार चीनी मिलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनमें लखीमपुर खीरी की पलिया, शामली की शामली, ऊन और थानाभवन की मिलें शामिल हैं। अन्य बकायेदार मिलों को जल्द भुगतान के निर्देश दिए गए हैं।
गन्ना आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि बार-बार निर्देश के बावजूद भुगतान में लापरवाही बरतने पर मिलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए सभी जिला गन्ना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ऐसी चीनी मिलों के गन्ना क्षेत्रफल के पुनर्निर्धारण पर भी विचार किया जा सकता है। इनके खिलाफ वसूली प्रमाण-पत्र जारी कर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। सभी चीनी मिलों की नियमित समीक्षा होगी।
जिन मिलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है उनमें लखीमपुर की पलिया चीनी मिल के अध्यासी प्रदीप सालार, वित्त प्रबंधक मनोज कुमार मिश्रा एवं महाप्रबंधक (गन्ना) सुनील कुमार ढींगरा,  शामली जिले की शामली चीनी मिल के अध्यासी जीके शर्मा, ऊन के अध्यासी राणा वीर प्रताप सिंह एवं थानाभवन के अध्यासी वीरपाल सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी, साजिश में शामिल होने एवं यूपी गन्ना (पूर्ति तथा खरीद विनियमन) अधिनियम-1953 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts