नई दिल्ली (एजेंसी)।देश के कई राज्यों में मौसम बेहद ठंडा हो गया है। साथ ही दिल्ली समेत कई अन्य प्रदेशों में हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। मंगलवार दोपहर से ही दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर हल्की से मध्य बारिश शुरू हो गई। उधर, अहमदाबाद और गांधीनगर जिलों सहित गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बेमौसम बारिश हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार मौसम में इस बदलाव से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आ सकती है। आईएमडी ने 29 दिसंबर को पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख समेत हिमाचल प्रदेश में आज ही कई स्थानों पर बर्फबारी देखने को मिली है। आईएमडी के अनुसार पूरे उत्तराखंड में बारिश के साथ 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वहीं, इस बारिश से किसान चिंतित हैं, जिनकी फसलों को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बरसात देखने को मिली। वहीं, पिछले दो दिनों में बर्फबारी और बारिश के चलते कश्मीर घाटी में मंगलवार को शीतलहर लौट आई और पारा शून्य के नीचे चला गया। राजस्थान में भी हुई बरसात राजस्थान के कई इलाकों को बारिश का सामना करना पड़ा है। पिछले 24 घंटों में यहां के चित्तौड़गढ़, बूंदी, सवाई माधोपुर, बारां, कोटा, भीलवाड़ा, जालौर और पाली में बरसात हुई है। राज्य के गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में कई स्थानों पर आज सुबह की शुरुआत बारिश और घने कोहरे के साथ हुई।
No comments:
Post a Comment