बोले- अखिलेश बाबू चाहे जितना दम लगा लो राम मंदिर बनकर रहेगा
सुल्तानपुर।सुल्तानपुर शहर के आवास विकास मैदान में मंगलवार को आयोजित जनसभा में खराब मौसम के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जमकर गरजे। उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू जितना दम लगाना हो लगा लो अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनकर रहेगा।
उन्होंने कहा कि औरंगजेब के जमाने से काशी का विश्वनाथ मंदिर सूना लगता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां कॉरिडोर बनवा दिया है। कानपुर के समाजवादी इत्र व्यवसायी के घर 250 करोड़ निकला है। हमें कहते हो कि रेड मत करो।
अमित शाह ने कहा कि विकास बुआ-बबुआ के वश का नहीं है। सपा, बसपा और कांग्रेस एक साथ भी आ जाएं तो कोई भाजपा की सरकार को बनने से रोक नहीं सकता। मौसम खराब होने के कारण उन्होंने करीब 10 मिनट में अपना भाषण खत्म कर दिया। मंच पर उनके साथ यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।
शाह की ज्ञानपुर सभा बारिश के चलते स्थगित
केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह का कार्यक्रम मौसम की गड़बड़ी की वजह से निरस्त हो गया। शाह ज्ञानपुर स्थित बीएनजीआईसी मैदान पर मंगलवार की शाम चार बजे जनविश्वास यात्रा को सम्बोधित करने वाले थे, लेकिन बारिश होने की वजह से कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा।
भाजपा और उसके विभिन्न संगठन से जुड़े लोग गृहमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए जुटे थे। सुबह से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र और वाराणसी, प्रयागराज से काफी संख्या में लोग सभा स्थाल पर पहुंच रहे थे। दोपहर बाद अचानक मौसम बिगड़ गया और हवा के साथ बारिश होने लगी। बारिश होने की वजह से भीड़ सभास्थल से सुरक्षित स्थान पर भागने लगी।
प्रदेश के कानूनमंत्री बृजेश पाठक पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बारिश कि वजह से केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मौसम की गड़बड़ी की वजह से गृहमंत्री का आगमन संभव नहीं था।
---------------------
No comments:
Post a Comment