नई दिल्ली। एक्ट्रेस सारा अली खान हर धर्म में विश्वास करती हैं। वे मंदिर, गुरुदारा, मजार और चर्च यानी हर प्रकार के धार्मिक स्थल पर जाकर अपनी भक्ति का परिचय देती हैं। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन के लिए नई दिल्ली में हैं। उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकालकर हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह का दौरा किया।
इस दौरान सारा फर्श पर बैठकर लाइव कव्वाली का लुत्फ उठाती नजर आईं। अतरंगी रे का प्रीमियर 24 दिसंबर को डिज्नी और हॉटस्टार पर होगा।
सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। अभिनेत्री इस समय राष्ट्रीय राजधानी में हैं और हाल ही में हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह गई थीं। उन्होंने अपने दो वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किए, जिसमें उन्हें फर्श पर बैठे कव्वाली गायकों के साथ तालियां बजाते और गाते हुए देखा जा सकता है।
पहले वीडियो में सारा रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार के गाने कुन फया कुन का आनंद ले रही हैं। दूसरी क्लिप में, अभिनेत्री उस्ताद नुसरत फतेह अली खान द्वारा गायकों के रूप में ताली बजा रही है।

No comments:
Post a Comment