मेरठ। यूपी पुलिस में सिपाही सतेंद्र भाजपा विधायक संगीत सोम की सुरक्षा में गनर के रूप में तैनात गनर ​सतेंद्र की दबंगई का एक मामला सामने आया है। जिसमें गनर सतेंद्र बेखौफ एक महिला को मोहल्ले में बीच सड़क पर जमकर पीट रहा है। सिपाही सतेंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें भाजपा विधायक का गनर महिला को बुरी तरह से पिटाई करता नजर आ रहा है।
घटना थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के राजनगर कॉलोनी की बताई जा रही है। जहां भाजपा विधायक का गनर अपने परिवार के साथ रहता है। उसी कॉलोनी में और भी कई परिवार रहते हैं। इसी कालोनी में एक सैनिक का परिवार भी रहता है। सैनिक के परिवार की महिला घर के सामने पड़े खाली प्लॉट में कपड़े सुखाती हैं। बताया जाता है कि कपड़े सुखाने के विवाद को लेकर ही गनर ने महिला के साथ पहले गाली गलौज की और फिर जब विवाद बढ़ गया तो उसको जमकर पीटा।
पुलिस की वर्दी और विधायक की हनक के आगे पूरी कालोनी में उससे बोलने की किसी की हिम्मत नहीं होती। घटना के दौरान भी किसी की हिम्मत महिला को बचाने की नहीं हुई। मारपीट के बाद सिपाही ने महिला को खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने सिपाही की करतूत का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं महिला भी तहरीर लेकर थाने पहुंची है। इस पूरे मामले में एसपी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। सत्यता पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts