मेरठ। बिजली बंबा बाईपास स्थित जुर्रानपुर फाटक के फ्लाई ओवर का मामला अब संसद में पहुंच गया है। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस मामले पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि रेलवे के मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत मेरठ‐हापुड़ खंड पर जुर्रानपुर क्रॉसिंग के स्थान पर एक फ्लाईओवर बना है, जिसका शिलान्यास 10 साल पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री ने 12 नवंबर 2011 में किया गया था। यह फ्लाईओवर बाईपास का अंग है।

इस पुल को बनाने से पहले निश्चित ही रेलवे का किसी प्राधिकरण या निर्माण एजेंसी से नियमानुसार दोनों ओर की सड़क बनाने का भी अनुबन्ध हुआ होगा। रेलवे ने तो अपना कार्य तभी पूरा कर दिया, अनुबन्ध के अनुसार दोनों ओर सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हुआ। हवा में पुल लटका हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts