जिला अस्पताल में क्लब फुट जांच व उपचार शिविर का आयोजन

 मेरठ, 10 दिसम्बर 2021। जिला अस्पताल में मिरेकल फीट इंडिया के तत्वावधान में क्लब फुट जांच व उपचार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जन्म से दो साल तक के बच्चों के टेढ़े पैरों-पंजों की निशुल्क जांच की गयी।

शिविर का शुभारंभ जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा. हीरालाल ने किया। उन्होंने बताया बच्चों के मुड़े पैर ठीक हो जाते हैं, अगर समय पर इसका उपचार कराया  जाए। शिविर में  क्लब फुट वाले 35 बच्चों को बुलाया गया, जिसमें चार बच्चों की टेनोटॉमी और पांच  बच्चों के प्लास्टर चढ़ाया गया। 26 बच्चों के पैरों की जांच की गई।



जिला अस्पताल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ रवि प्रकाश ने बताया  शिविर में 35 बच्चों को बुलाया गया। मिरेकल फीट इंडिया के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव सौरभ कुमार चौहान ने बताया इलाज की प्रक्रिया को दर्द मुक्त बनाने का प्रयास किया जाता है। पैर की टेनोटॉमी की जाती है। एक  माह बाद बच्चों को विशेष प्रकार के जूते, दिए जाते हैं।


उन्होंने बताया शिविर में आये बच्चों के परिजनों को इलाज के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया उपचार से 99 प्रतिशत बच्चों के पैर ठीक हो जाते हैं। समय-समय पर फ़ॉलोअप के लिए बच्चों को बुलाया जाता है।  टेनोटॉमी के बाद दिन में कम से कम 23 घंटे विशेष प्रकार के जूते पहनने होते हैं । उन्होंने बताया लोग इस रोग के प्रति जागरूक हो रहे हैं ।  जिला अस्पताल में पिछले माह की तुलना में क्लब फुट के बच्चे इस बार ज्यादा आये । उन्होंने कहा बच्चों में होने वाली इस बीमारी से घबराना नहीं चाहिए। मेरठ के जिला अस्पताल में इसके इलाज की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया अगर किसी भी परिवार में बच्चों को यह समस्या है तो 7208820505 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उपचार पूरी तरह से निशुल्क है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts