मेरठ समेत 14 जिलों में लगायी जाएगी सुई रहित जायकोव  डी वैक्सीन  

मेरठ, 29 दिसम्बर 2021। सुई लगवाने के डर से कोविड वैक्सीन से भाग रहे लोगों के लिये सरकार की ओर से तोहफा मिलने जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य  मिशन की ओर से कोविड की पहली सुई रहित वैक्सीन जायकोव डी लगवाने की तैयारियां आरंभ हो गयी है। एनएचएम की ओर से जारी सूची में मेरठ समेत 14 जिलों को चयनित किया गया है। पहले चरण में मेरठ के 67 हजार लाभार्थियों का चयन किया गया है।

  मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. अखिलेश मोहन ने बताया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने पहले चरण में जिले के 67 हजार लोगों को लाभांवित करने का निर्णय लिया है। तीन खुराक में इसका पूरा कोर्स होगा। तीनों खुराक मिलाकर पहली खेप के लिये जिले के कुल 201220 डोज आवंटित की गयी है। जायकोव -डी वैक्सीन आने के बाद लोगों के पास कोविडरोधी तीन टीकों का विकल्प होगा। कोविड वैक्सीन की तरह इस वैक्सीन को लगाने से पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेटर की कार्यशाला की जा रही है। इसके लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की निदेशक अपर्णा  उपाध्याय की ओर से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पत्र जारी किया जा चुका है। इसके तहत प्रशिक्षण का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा कराया जाना है।

 फार्माजेट से लगेगी डोज

 कोविशील्ड और कोवैक्सीन से इतर जायकोव डी बिना सुई के लगायी जाएगी। इसे लगाने के लिये फार्माजेट सुई रहित तकनीक का  प्रयोग किया जाएगा। इस तकनीक में जेट स्प्रे के जरिए स्पंज बॉल के माध्यम से वैक्सीन लगायी जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts