लखनऊ (एजेंसी)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। 
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएंदेते हुए कहा कि प्रभु यीशू ने असहाय व पीडि़त मानवता को प्रेम, करुणा व अटूट संकल्प शक्ति का जो संदेश दिया था, वह आज भी प्रासंगिक है। प्रभु यीशु की शिक्षाओं पर चलकर सभ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है। राज्यपाल ने भी कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए लोगों से कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है। 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पर्व जरूरतमंदों की मदद करने व मिल-जुलकर खुशियां बांटने का संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने क्रिसमस के सभी आयोजनों में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्ण रूप से पालन किये जाने की अपील भी की है। 
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने भी प्रदेशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts