मेरठ। खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ आईआईएमटी के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज मे बुधवार को शैक्षिक सत्र 2021-22 के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी ‘आगमन’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डीन डाॅ ए. के. चौहान ने दीप प्रज्जवलित व उत्साहवर्धक संवाद के साथ किया। विभिन्न विभाग से नवोदित छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके दौरान छात्रों द्वारा माॅडलिंग भी की गई। मिस्टर फ्रेशर का ताज वंश बच्चस और मिस फ्रेशर का ताज आयुषी छोकर के सर सजा। मिस्टर पर्सनैलिटी सूरज पालीवाल और मिस पर्सनैलिटी जूवैरा व मिस्टर टैलेंट अमित कुमार और मिस टैलेंट सिमरन माॅरल बनी। कार्यक्रम का समापन विभाग अध्यक्ष डाॅ विकास कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में काॅलेज  के स्टाफ डाॅ नेहा सक्सेना, डाॅ संघमित्रा शर्मा, डाॅ नजरुल्लाह, डाॅ ईशा त्यागी, डाॅ धर्मेंद्र सिसोदिया व वरिष्ठ छात्रऋछात्राओं का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts