नई दिल्ली (एजेंसी)।केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर चल रहा किसानों का आंदोलन कब खत्म होगा ये 4 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग में तय हो पाएगा। इस बैठक में सभी किसान संगठन एक राय होकर कोई न कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। इसी बैठक में तय होगा कि किसान अपना टेंट उखाड़कर वापस जाएंगे या अपनी मांगों को मनवाने के लिए इस बार की ठंड भी खुले आसमान के नीचे बिताएंगे।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीप प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि 4 दिसंबर की एसकेएम की बैठक में सभी किसान संगठन एक राय होकर महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। सरकार टेबल पर आयेगी तो हम किसानों की शाहदत से जुड़े पूरे तथ्य भी सामने रखेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts