खराब पड़ी पानी की टंकी, लगे गंदगी के ढेर
- खंडहर में तब्दील हो रहे कस्बा के 11 सामूहिक शौचालय
बुलंदशहर : भारत सरकार की महत्वाकाँक्षी स्वच्छता अभियान योजना के तहत करीब चार साल पूर्व में नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए की लागत से कस्बा के सभी 11 वार्डों में 11 शौचालय का निर्माण कराया था। सामूहिक शौचालय का निर्माण कराने का उद्देश्य सिर्फ कस्बा के शौचालय बिहीन लोग के लिए कराया था। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते कई शौचालय पर ताले लटके हैं। सामुदायिक शौचालय बंद होने के कारण कस्बा के लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं। लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी बेखबर हैं।
छतारी नगर पंचायत द्वारा कस्बा में करीब चार साल लगभग 20 लाख की लागत से 11 सामूहिक शौचालय का निर्माण कराया था। कस्बा के सभी वार्डों के शौचालय बिहीन लोगों के प्रयोग के लिए अलग-अलग सामूहिक शौचालयों का निर्माण कराया था। लेकिन नगर पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कस्बा के तीन शौचालय पर ताले लटके हैं। जिसके चलते वार्ड के लोग सामूहिक शौचालयों का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। कस्बा के सामूहिक शौचालय में पानी की उचित व्यवस्था नही होने के कारण शौचालय परिसर में गंदगी के ढेर लगे हैं, तो कही शौचायल की दीवारें टूटी हुई हैं। कस्बा के अधिकांश शौचालय में पानी की व्यवस्था चौपट है। जबकि शौचालय निर्माण के समय पर पानी से व्यवस्था से लेकर वासवेसन तक लगाए गए थे।लेकिन अब नगर पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही के चलते सामूहिक शौचालय खंडर में तब्दील हो रहे हैं। मामले में नगर पंचायत ईओ अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया मामला संज्ञान में नही है। मामले की जांच कराई जाएगी।

No comments:
Post a Comment