मेरठ। देर रात लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के 25 फुटा समर गार्डन में शादी के कार्यक्रम में खासा बवाल हो गया। शादी के कार्यकम के दौरान मंढा कार्यक्रम में तमंचे निकालकर डीजे पर 'खलनायक' गाना बजाने की फरमाइश पर विवाद इतना बढ़ा कि जमकर फायरिंग और पथराव हुआ। इसमें दूल्हा और उसका भाई घायल हो गए। पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गए। पीडि़त पक्ष ने तहरीर दी है। पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई करेगी।
25 फुटा समर गार्डन निवासी सलमान के छोटे भाई माजिद की रविवार को बरात जानी थी। शनिवार रात घर में मंढा कार्यक्रम चल रहा था। देर रात डीजे पर स्वजन और रिश्तेदार डांस कर रहे थे। तभी मोहल्ले के ही कुछ युवक आ गए और वह भी डांस करने लगे। इस बीच उन्होंने तमंचे निकाल लिए और 'खलनायक' गाना बजाने की फरमाइश की। स्वजन ने विरोध किया तो युवकों ने कई राउंड फायरिंग कर दी, जिस पर अफरातफरी मच गई।
देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि युवकों ने घर में घुसकर तोडफ़ोड़ भी की। पथराव और मारपीट में सलमान और माजिद व एक अन्य घायल हो गया। आसपास के लोग बीच-बचाव को आए तो आरोपितों ने उन्हें भी पीटा। पुलिस ने घायलों का उपचार कराया। पीडि़त पक्ष ने मोहल्ले के ही ओसाक, नाजिम लेफ्टी, माजिद, रिजवान और पांच-छह अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि डांस करने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई थी। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment