मेरठ। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल आज दिल्ली से अचानक मेरठ पहुंचे। हालांकि उनका कार्यक्रम पहले से शामली के लिए प्रस्तावित था और वे वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। लेकिन उसमें से कुछ समय निकालकर वे मेरठ पहुंचे और उन्होंने यहां पर कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल दिल्ली से सोमवार को सुबह 7:30 बजे मेरठ के सर्किट हाउस पहुंचे। वे यहां से नाश्ता करने के बाद शामली के लिए रवाना हो गए। शामली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर डीजीपी मुकुल गोयल भी शामिल होंगे।
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामली आगमन पर एडीजी राजीव सभरवाल भी शामली के लिए रवाना हो चुके है। उनके रवाना होने से पहले सुबह 7:30 बजे डीजीपी मुकुल गोयल भी दिल्ली से सर्किट हाउस पहुंचे थे। डीजीपी ने आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी प्रभाकर चौधरी और अन्य पुलिस अधिकारियों से करीब 10 मिनट तक अपराध समीक्षा को लेकर बातचीत की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts