मेरठ।उप गन्ना आयुक्त द्वारा सोमवार गन्ना भवन में विभागीय समीक्षा बैठक ली गयी। समीक्षा बैठक में चीनी मिल के अध्यासी/प्रबंधकों से पेराई सत्र 2021-22 हेतु आवंटित गन्ना क्रय केन्द्रों का शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये तथा चेतावनी दी ।
 समीक्षा बैठक में  उप गन्ना आयुक्त बिना पूर्व सूचना के यदि कोई क्रय केन्द्र बन्द पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। तौल लिपिकों का स्थानान्तरण ई.आर.पी. पद्धति से शत-प्रतिशत किये जाने के निर्देश दिये। चीनी मिलों को गन्ना क्रय केन्द्रों के अनुसार समानुपातिक गन्ना क्रय करने के भी निर्देश दिये। उप गन्ना आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि गन्ना क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जाए। इसके साथ ही चीनी मिल गेट व गन्ना समितियों में कंट्रोल रूम का नियमित संचालन सुनिश्चित करने के साथ कृषकों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये साथ ही सचिव व चीनी मिलों को कृषकों के शत-प्रतिशत ऑनलाइन घोषण पत्र भरवाये जाने के निर्देश दिये उप गन्ना आयुक्त ने टैंगिग आदेश के अनुसार गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश चीनी मिलों को दिये। उन्होनें विभागीय अधिकारियों को गन्ने की सूखी पत्तियों को न जलाने हेतु कृषक गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक करने व ट्रेस मल्चर द्वारा उन्हें भूमि मिलाने का प्रचार करने को कहा।समीक्षा बैठक में जिला गन्ना अधिकारियों के साथ सचिव व चीनी मिलों के अध्यासी/प्रबंधक उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts