मेरठ।22 यू०पी० गर्ल्स बटालियन से सम्बद्ध रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की दोनों एनसीसी इकाई के कैडेट्स की आज कॉलेज हॉस्टल ग्राउंड में दूसरी परेड हुई। जिसमें आरजीपीजी 1 के 149 कैडेट्स व आरजीपीजी 2 के 48 कैडेट्स ने सहभागिता की। कैप्टन डॉ० अंजुला राजवंशी व सीटीओ डॉ० दीक्षा यजुर्वेदी के नेतृत्व में कैडेट्स को एनसीसी की बी व सी परीक्षा उत्तीर्ण होने के गुण बताए गए। 22 बटालियन द्वारा लगाए जा रहे सीएटीसी 263 के लिए कैडेट्स का चयन किया गया और उनको कैम्प फ़ॉर्म्स दिए गए। कैम्प 28 नवम्बर से 05 दिसंबर के बीच आईआई एमटी यूनिवर्सिटी में लग रहा है।  कैडेट्स का चयन किया गया। कैप्टन डॉ० अंज़ुला राजवंशी  ने कैडेट्स को व्यक्तित्व निर्माण व एनसीसी  के विषय में बताया। सीटीओ डॉ० दीक्षा यजुर्वेदी ने कैडेट्स को केश यानी ज्ञान, योग्यता, कौशल व आदत के विषय में बताया। ग्राउंड सीनियर अंडर ऑफ़िसर प्रियांशी प्रिया रहीं। यास्मीन व अंकुश का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts