पुलिस ने चालक समेत ट्रक को  कब्जे लिया 

 


मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के  तेजगढ़ी चौराहे पर शनिवार को बेकाबू ट्रक ने दो हेड कांस्टेबल को कुचल दिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। दूसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सहारनपुर निवासी दोनों हेड कांस्टेबल पुलिस लाइन में रहते थे। मौत की खबर घर पंहुची तो हेड कांस्टेबल शीशपाल के घर उनके भतीजे की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने चालक को मौके से पकड लिया है। 

घटना शनिवार देर रात की है।सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के सोना अर्जुनपुर गांव निवासी हेड कांस्टेबल आनंद और नकुड थाना क्षेत्र के तीरपड़ी गांव निवासी हेड कांस्टेबल शीशपाल पुलिस लाइन में तैनात है। शनिवार को बाइक पर सवार होकर शीशपाल और आनंद सीओ ब्रह्मपुरी के ऑफिस से कागजात लेने के लिए गए थे। वहां से पुलिस लाइन वापस लौट रहे थे। तेजगढ़ी चौराहे पर लाल बत्ती होने की वजह से आनंद ने बाइक को रोक दिया। तभी पीछे से आ रहे नगर निगम के बेकाबू ट्रक ने दोनों पुलिसकर्मियों की खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों को कुचलता हुआ ट्रक आगे बढ़ गया। ट्रक के नीचे आने से शीशपाल के पेट में ट्रक के नीचे से लोहे की नुकीली राड घुस गई, जबकि आनंद को भी ट्रक कुचलता हुआ आगे निकल गया। हादसे के दौरान तेजगढ़ी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। तभी दोनों पुलिसकर्मियों को बीच सड़क से उठाकर पुलिस जीप में डाला गया। वहां से दोनों को आनंद अस्पताल ले जाया गया, जहां सर्जरी के दौरान शीशपाल की मौत हो गई, जबकि आनंद की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी हादसे के दौरान ड्यूटी पर थे। पुलिस ने नगर निगम के बेकाबू ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मियों के स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts