अस्पतालों में पहुंचाकर 2812 मरीजों का बचाया जीवन

मेरठ, 17 नवम्बर 2021। मेरठ मंडल में एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस सेवा मरीजों के लिये उपयोगी साबित हो रही है। पिछले दो माह (सितम्बर- अक्टूबर) में एंबुलेंस सेवा ने 2812 मरीजों को अस्पताल में पहुंचा कर उनका जीवन बचाया है। सेवा के मामले में पूरे प्रदेश में मेरठ मंडल का पहला स्थान है।
 बता दें कि मेरठ मंडल में मेरठ में चार ,गाजियाबाद में पांच, गौतमबुद्ध नगर में तीन, हापुड़ में दो, बागपत में तीन, बुलंदशहर में चार  एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस हैं, जो गंभीर मरीजों को  उच्च स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने का कार्य करती हैं। पहले हैदराबाद की कंपनी जीवीके एमआरआई एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराती थी। अप्रैल में सरकार ने यह कार्य मुंबई की कंपनी मेडिकेयर 365 को दे दिया, जो पूरे प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में सेवा दे रही है।
 संस्था के एरिया मैनेजर प्रोमिल त्यागी ने बताया सितम्बर माह में एएलएस एंबुलेंस सेवा ने मेरठ से 163 ,  हापुड़ से 103 बुलंदशहर से 175,  बागपत से 132 , गाजियाबाद से 194 , गौतमबुद्ध नगर से 232 गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाया। अक्टूबर माह में एएलएस सेवा ने मेरठ से 172, हापुड से 102, बुलंदशहर से 195,बागपत से 192, गाजियाबाद से 202 व गौतमबुद्धनगर से 269 गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाया। नवम्बर माह में 15 तक इस सेवा ने मेरठ से 109, हापुड से 75,बुलंदशहर से 132, बागपत से 95, गाजियाबाद से 108 व गौतमबुद्धनगर से 142 गंभीर मरीजों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा कर उसकी जिंदगी को बचाया है।
 जोनल मैनेजर जनेन्द्र नेगी ने बताया टोलफ्री नम्बर 05222466510 पर किसी भी गंभीर मरीज को उच्च चिकित्सालय रैफर होने पर निशुल्क सेवा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया एंबुलेंस सेवा के चालकों के सीयूजी नम्बरों की सूची जिला अस्पताल,  महिला चिकित्सालय, मेडिकल में  जगह-जगह लगायी गयी है, जिससे जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया आपातकालीन सेवा 24घंटे उपलब्ध है।
  पूरी तरह लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस है एएलएस सेवा
  एरिया मैनेजर ने बताया एएलएस एंबुलेंस सेवा पूरी तरह अत्याधुनिक प्रणाली से लैस है। इसमें वैटिंलेटर,मॉनिटर,ऑक्सीजन सहित सभी सुविधा 24 घंटे उपलबध  हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts