मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय  में बुधवार को शिक्षक प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य  वक्ता प्रोफेसर  हरे कृष्णा, प्रोफेसर सांख्यिकी विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  रहें।
 व्याख्यान का प्रारंभ अतिथि वक्ता प्रोफ़ेसर हरे कृष्णा एवं प्राचार्य डॉ अलका चौधरी के कर कमलों द्वारा मां शारदे के सम्मुख ज्ञान के दीप प्रज्वलित करके किया गया।  तत्पश्चात डॉ नेहा  दीक्षित ने अतिथि वक्ता का परिचय प्रवक्ता वर्ग के साथ साझा किया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर हरे कृष्ण ने अपने व्याख्यान में  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020  के उद्देश्य  एवं प्रावधानों  पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं संचालन शिक्षक प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की कोऑर्डिनेटर  सुश्री सिद्धि गुप्ता द्वारा किया गया।   व्याख्यान में आदरणीय प्रचर्या डॉ अलका चौधरी सहित समस्त शिक्षिका वर्ग उपस्थित रहीं । व्याख्यान के अंत में शिक्षिकाओं के राष्ट्रीय शिक्षा नीति  2020  संबंधी जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। तकनीकी सहयोग श्रीमान मयंक वत्स द्वारा प्रदान किया गया।
वही दूसरी ओर महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत ं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विभाग की  एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ज्योत्स्ना एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.शुभा मालवीय के संरक्षण में कराया गया । इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर की छात्राओं ने बढ़.चढ़कर के भाग लिया  संगीत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.वेणु वनिता ने प्रतियोगिता परिणाम हेतु निर्णय दिया।  मतदान जागरूकता विषय पर वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार कुमारी रूपा एम , प्रथम कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार काजल सैनी  द्वितीय पुरस्कार हनी  एवं तृतीय पुरस्कार सिमरन और आशी इसके अलावा दीपिका गुप्ता, नौशीन, काजल और छाया को प्रोत्साहन पुरस्कार  छात्राओं को प्रदान किया गया  कार्यक्रम की संरक्षिका एवं प्राचार्या डॉ.अलका चौधरी ने छात्राओं को  मतदान की उपयोगिता उसके महत्व को समझायाऔर छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts