विपुल जैन
बागपत। पांची गांव में एक विशाल भाईचारा एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सैंकड़ो लोगों ने शिरकत की।सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों को कैसे चुने, उनसे क्या-क्या सुविधायें जनता प्राप्त कर सकती है आदि पर जनता से सीधी बात की गयी। सम्मेलन में प्रसिद्ध समाजसेवी और कार्यक्रम के आयोजनकर्त्ता प्रमोद गोस्वामी नेकहा कि एक समय वह था जब विभिन्न धमों के सभी लोग आपस में मिलजुलकर रहा करते थे, एक-दूसरे के तीज-त्यौहारों में शामिल होते थे, लेकिन वोटों के चक्कर में देश की जनता को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है, जो ठीक नही है। सम्मेलन में आये लोगों ने एकमत होकर कहा कि आगामी चुनाव में वह स्वच्छ छवी वाले स्थानीय व्यक्ति को ही वोट देंगे। इस अवसर पर आयोजित सुरेश हाड़ोली की रागनी टीम ने एक से बढ़कर एक रागिनी सुनाकर हर किसी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी उमेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वेदपाल धामा, महक सिंह, प्रधान सतवीर गिरी, कमल गोस्वामी एडवोकेट, मनीष ढाका, अमित गिरी बीडीसी, अंकित गोस्वामी, सतेन्द्र, पुष्पेन्द्र ढाका, सुशील पुरी महाराज, ऋषभ ढाका पटौली, निखिल ढाका, पूजा, अन्नु शर्मा, दुर्गेश गिरी, लोकेन्द्र ढाका, कृष्ण, नेपाल सिंह, सतपाल ढाका, कृष्ण त्यागी, बिट्टू, अनुज ढाका, ओमपाल गोस्वामी, मोहित लहचौड़ा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts