जमीन ही नहीं आसमान में भी बिखरेगी सतरंगी छटा

सैनिक पड़ाव में सजा बारूद का मार्केट

ब्रांडेड क्रैकर्स की लोग कर रहे ज्यादा डिमांड

एटा। यूं तो पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व से पहले ही यानीकि करवाचौथ पर्व से ही आतिशबाजी के प्रति लोग आकर्षित होने लगे थे लेकिन आज दीपावली पर्व पर तो बच्चों और युवाओं में सिर्फ और सिर्फ एक ही धुन सवार है और वह है आतिशबाजी खरीदने की। कोई तेज धमाके के बम खरीद रहा है तो कोई रंग-बिरंगी रोशनी वाली आतिशबाजी तो कोई आसमान में सतरंगी छटा बिखेरने वाली आतिशबाजी खरीद रहे हैं। सैनिक पड़ाव में लगे आतिशबाजी के बाजार में पटाखों की दुकानों पर लोगों की भीड़ टूटना शुरू हो गई जबकि आज दीपावली पर्व पर इससे भी कई गुना अधिक भीड़ उमडऩे की संभावना जताई जा रही है। 



पांच दिवसीय महोत्सव पर्व की शुरुआत यानीकि धनतेरस के साथ ही लोग पर्व की तैयारियों को लेकर विभिन्न प्रकार की खरीददारी में व्यस्त हो गए थे। अब चूंकि आज दीपावली है तो धूमधड़ाके के बिना पर्व मनाने के बार में युवा और बच्चे तो ख्वाब में भी नहीं सोच सकते। यही कारण है कि मंगलवार से ही लोगों ने आतिशबाजी खरीदनी शुरू कर दी और यह सिलसिला अभी जारी है जो देर शाम तक जारी रहेगा। दुकानदारों ने बताया कि सोमवार से ही आतिशबाजी की बिक्री बढऩा शुरू हो गई थी और यह क्रम आज देर शाम तक जारी रहेगा। बच्चों को पटाखे खरीदवाने के लिए निकले उनके परिजनों का कहना है कि बच्चों की जिद तो है ही साथ ही दीपावली पर रोशनी वाली आतिशबाजी एवं पटाखे न चलाएं तो मजा उन्हें भी नहीं आता है। सैनिक पड़ाव में आतिशबाजी की दुकानों पर ब्रांडेड आतिशबाजी की ज्यादा डिमांड है। 

इनमें से ज्यादातर लोग रोशनी वाले आइटम्स अधिक खरीद रहे हैं। मसलन सादा अनार, अनारबम के अलावा आसमान में सतरंगी छटा बिखेरने वाले राकेट, चकई, सीटी, सेवन शॉट से लेकर फिफ्टी शॉट की डिमांड अधिक है। साथ ही पटाखों की चटाई ज्यादा खरीदी जा रही हैं जो छह इंच से लेकर 10 मीटर लंबी चटाइयां भी दुकानों पर मौजूद हैं। हालांकि रोशनी वाले अनार लोग देशी भी खरीद रहे हैं जो मिट्टी के बने हैं और उनके अंदर बारूद है। तेज धमाकों की डिमांड किशोर एवं युवा वर्ग में ज्यादा देखी जा रही है। छोटे बच्चे फुलझडिय़ां एवं रंगीन रोशनी वाली लाइटें खरीदने की जिद करते देखे जा सकते हैं। पटाखा विक्रेता ने बताया कि यहां मैनपुरी, आगरा से आतिशबाजी मंगाई गई है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts