आज होगा लक्ष्मी-गणेश का पूजन 

एटा। झिलमिल रोशनी के बीच दीपावली पर्व आज मनाई जायेगी। इस पर्व को लेकर काफी दिनों से तैयारियों में जुटे लोगों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। धनतेरस पर्व के साथ ही शहर में हर घर और प्रतिष्ठान रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से जगमगा रहे हैं। कुछेक घर रह गए हैं तो उनकों झालरों से सुसज्तित करने के लिए लोग सजा लेंगे। इसके साथ ही बुधवार को नरक चतुर्दशी पर्व पर यम का दीपक जलाकर पूजन किया गया और सभी की दीर्घायु की कामना की गई। अब आज गुरुवार को दीपावली पर्व पर लक्ष्मी गणेश पूजन की विशेष तैयारियों भी पूर्ण हो गईं। लक्ष्मी-गणेशजी की मूर्तियां, मिट्टी के दीपक और अन्य पूजन सामग्री लोगों ने एक दिन पहले ही खरीद ली है लेकिन फिर भी अधिकांश लोग ऐन दीपावली पर्व पर आज ही पूजन सामग्री खरीदेंगे। सुबह और दोपहर में व्यापारियों-दुकानदारों द्वारा लक्ष्मी पूजन कर व्यापार में तरक्की की कामना की जाएगी। 



बुधवार को नरक चतुर्दशी पर्व का शुभ मुहूर्त से लोगों ने इसी समय के अंतराल में पूरे विधिविधान और पारंपरिक ढंग से पूजन किया। शाम को जैसे ही मुहूर्त का वक्त हुआ, महिलाओं ने घर के बाहर देहरी पर एक दीपक जलाया जिसे यम का दीपक कहा जाता है। साथ ही खील-खिलौने आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना की और परिवार के सभी सदस्यों की दीर्घायु की कामना की। नरक चतुर्दशी को हनुमान जयंती, रूप चतुर्दशी और धनवंतरि चतुर्दशी भी कहा जाता है। इस बार की नरक चतुर्दशी बेहद खास रही है।  दीपावली पर्व पर चूंकि खील-खिलौनों का विशेष महत्व है, इसलिए बाजारों में खील-खिलौनों से सजी दुकानों पर दिन भर भीड़ रही। साथ ही मिष्ठान भंडारों पर भी लोग मिठाइयां खरीदने पहुंचे। अधिकांश लोगों ने भीड़ का अतिरेक ज्यादा होने की आशंका के चलते बुधवार को ही मिठाई खरीदकर घरों पर रख ली। इधर मिष्ठान भंडारों पर भी दीपावली पर उमडऩे वाली ग्राहकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए न सिर्फ ज्यादा मात्रा में मिठाइयों का स्टाक किया है बल्कि आधा किलो, एक किलो, दो किलो और पांच-पांच किलो के डिब्बे पैक कराकर भी रख लिए हैं ताकि आज उमडऩे वाली भीड़ के दौरान मिठाई बेचने में तोल और पैकिंग में वक्त न खपाना पड़े।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts