एटा। मलावन थाना क्षेत्र के ग्राम दासपुर निवासी विकास कुमार पुत्र राजीव कुमार ने एसएसपी से शिकायत करते हुए कहा कि गोला कुआ से कुॅवरपुर नगरिया जाने वाले मार्ग स्थित परतपुर की सीमा पर मंदिर के पास उसका खेत है। उक्त खेत में लहा की फसल में मजदूरों से काम करा रहा था। 



उक्त खेत में कुछ लोग शौचकर जाते थे, इसकी शिकायत की, इसी बात पर वहां पहुंचे परतापुर निवासी राजवीर पुत्र शंकर, रूप सिंह, धर्मेन्द्र पुत्र रामसिंह, कश्मीर पुत्र रामप्रकाश, सोरन पुत्र नेत्रपाल, शिशुपाल पुत्र कप्तान सिंह, जुगेन्द्र पुत्र बलदेव, बिलखा पुत्र सुक्खी ने वादी के पिता राजीव कुमार को पकड़कर गमछा से बांध लिया और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से जमकर पिटाई की तथा पिस्टल भी छीन ले गए। राजीव को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीडित ने एसएसपी से शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts