सड़क हादसों में कई घायल
अमित यादव

एटा। जैथरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शनिवार को दोपहर दो मोटरसाईकिलों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि माता-पिता घायल हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में कर कानूनी कार्रवाई की है। इसके अलावा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुए सड़क हादसों में कई लोग घायल हुए हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक जैथरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मोहन निवासी लक्ष्मीचरन पुत्र पहलवान सिंह शनिवार को दोपहर अपनी पत्नी सुमन और 7 वर्षीय पुत्र अर्पित के साथ बाइक से दौज लेकर अलीगंज के ग्राम टपुआ ससुराल जा रहा था। बताया गया है कि जैसे ही बाइक जैथरा-अलीगंज मार्ग स्थित ग्राम ललहट के समीप पहंुची कि तभी विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाईकिल से भिड़ंत हो गई। हादसे में लक्ष्मीचरन, सुमनदेवी और अर्पित घायल हो गया। तीनों घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डाक्टर ने अर्पित को मृत घोषित कर दिया, जबकि लक्ष्मीचरन को आगरा रेफर किया गया है, सुमन का उपचार यहीं पर चल रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
इसके अलावा हुए सड़क हादसों में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम गिरौरा निवासी सतेन्द्र सिंह पुत्र शेषपाल सिंह, कोतवाली नगर क्षेत्र के शिवसिंहपुर निवासी दीपक कुमार और उसकी बहन विनीता, फिरोजाबाद के एका थानान्तर्गत ग्राम खड़ीत निवासी किरन देवी पत्नी सत्यदेव सिंह, ढोलना थाना क्षेत्र के ग्राम श्यौला निवासी पिंकी पत्नी सोमेन्द्र सिंह, मारहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी दीपक कुमार पुत्र चन्द्रेश सिंह, घुमरिया निवासी पूनम देवी पत्नी प्रमोद कुमार, पिलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सिहोरी निवासी मनोज कुमार की पत्नी सुनीतादेवी घायल हुई है। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts