सीएम योगी ने अफसरों को दिए कड़े निर्देश
- समीक्षा बैठक में लिए कई अहम फैसले

लखनऊ। कानपुर में फिर से जीका वायरस का संक्रमण मिला है। अब वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। जीका वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि विशेष सतर्कता की जरूरत है। डेंगू की टेस्टिंग और तेज की जाए। सर्विलांस को बेहतर करने की जरूरत है।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व के अनेक देशों में सहित देश के कई राज्यों में कोरोना के नए संक्रमित मिलने की संख्या में बढोतरी हो रही है। ऐसे में हमें बहुत सतर्कता-सावधानी की जरूरत है। त्योहारों के बीच इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। कोविड प्रोटोकाल और मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी रूप से लागू किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts