ग्रेटर नोएडा:- समाजवादी स्पोर्ट्स विंग के प्रदेश प्रभारी हसमुद्दीन सिद्दकी के जनपद आगमन पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमेन्द्र भाटी एडवोकेट के ग्रेटर नोएडा के विधि विहार स्थित आवास पर फूल माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर हसमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा किसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के मुख्यमंत्री काल में खिलाड़ियों को सम्मान देने का काम किया था और उनको आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराते हुए उनके प्रदर्शन को सुधारने का काम किया गया। लेकिन वर्तमान सरकार युवा और खिलाड़ियों की उपेक्षा कर रही है और कहा कि लोकलुभावन वायदे कर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा सत्ता में आते ही जनता का शोषण करने में लगी हुई है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगार से जनता का बुरा हाल है, लेकिन भाजपा सरकार को जनता की परवाह ही नहीं, वह तो केवल अपने राजनैतिक हित के लिए समाज को जाति और संप्रदाय में बांटने का काम कर रही है। इस मौके पर मुख्य रूप से इंदर प्रधान, राजकुमार भाटी, नरेंद्र नागर, श्याम सिंह भाटी, अतुल शर्मा, मेहंदी हसन, नीरज भाटी, पवन भाटी, कमल भाटी, कृष्ण भाटी, मितिन भाटी आदि लोग मौजूद रहे
Attachments area

No comments:

Post a Comment

Popular Posts