मुजफ्फरनगर। नगर के प्रसिद्ध सर्राफ रामकुमार सर्राफ के यहां हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है और चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। 



पुलिस लाइन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि भगत सिंह रोड़ स्थित व्यापारी रामकुमार सर्राफ के यहां हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी का पूरा माल भी बरामद कर लिया है। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में CN-717/12 US-380 IPC में पंजीकृत किया गया था।


पकडे गए आरोपियों में तुषार शर्मा उर्फ लक्की पुत्र रमाकांत निवासी मंनं. 820/12 मौहल्ला रामपुरी निकट  आर के शिक्षा निकेतन थाना कोतवाली, अभिषेक शर्मा पुत्र स्व. सुनील कुमार शर्मा निवासी होली चौक के पास नई बस्ती रामपुरी थाना कोतवाली, केतन उर्फ कन्नू पुत्र विनोद नायक निवासी पातो वाली गली मौहल्ला रामलीला टिल्ला थाना कोतवाली, कन्हैया उर्फ मोन्टी पुत्र स्व. सतीश चंद शर्मा निवासी म.न. 07 मौहल्ला बंजारान  थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर शामिल है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 46 सोने की चैन कीमत करीब 76,00000/- , एक बाइक नं. DL 3SCA9788 बरामद की गई है। 

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार मिश्र, निरीक्षक संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक प्रवेश कुमार शर्मा, हैडकॉंस्टेबल जितेंद्र त्यागी, सोनू शर्मा(सर्विलांस सैल), कॉंस्टेबल सचिन कुमार, मौ. अलीम, तरुण पाल, प्रशांत चौधरी, कपिल तेवरिया, संदीप चौधरी, शिवओम भाटी, कमल कुमार शामिल है।

एसएसपी ने बताया कि इस घटना का खुलासा करने के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था और सीओ सिटी कुलदीप सिंह के निर्देशन में शहर कोतवाली पुलिस ने रात्रि के समय रामपुरी गेट वाली गली से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, पुछताछ में उक्त बदमाशों ने अपने नाम तुषार शर्मा, अभिषेक शर्मा, केतन व कन्हैया वर्मा बताया है, जिसमें केतन दुकान पर नौकरी करता है और पूरी साजिश में शामिल रहा है, जबकि तुषार शर्मा ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है और 2 अन्य साथियों ने सहयोग किया ।

पकड़े गए अभियुक्त अभिषेक ने पूछताछ के दौरान बताया कि चोरी की योजना करीब डेढ माह पूर्व मेरे साथ रामकुमार ज्वैलर्स की दुकान पर काम करने वाले साथी कर्मचारी केतन उर्फ कन्नू एवं कन्हैया वर्मा उर्फ मोन्टी के साथ मिलकर बनायी गई थी एवं इसमें मैने अपने मित्र तुषार शर्मा उर्फ लक्की के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts