मेरठ। सोमवार का दिन स्वास्थ्य कर्मियो के  लिये काफी खुशी का रहा। सीएचसी दौरान में जिलाधिकारी व सीएमओ ने  कोरोना काल में सर्वश्रेष्ठ  टीकाकरण करने वाली टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर स्वास्थ्य कर्मियों के चेहरे  खिल  उठे। 
                जिलाधिकारी के  बालाजी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोहन ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौराला पहुंचे।  यहां पहुंचकर ग्राम बंसी पुरा ब्लॉक दौराला की टीकाकरण टीम को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए ए एन एम अलका आंगनवाड़ी बबली आशा कविता नोडल अधिकारी डॉ पंकज यादव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विपुल कुमार तथा बंसी पुरा की ग्राम प्रधान, सेबी धर्मपत्नी  इनाम को सम्मान सूचक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया । टीकाकरण विभाग जनपद मेरठ टीम दौराला के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को हदय से बधाई देता है । इस मौके पर डीएम के बालाजी ने कहा कि मेरठ में  स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना काल में शानदार प्रर्दशन करते हुए काफी हद तक कोरोना के संक्रमण  को फैलने में  सफलता प्राप्त की है। उन्होने कहा यह सब कार्य स्वास्थ्य  कर्मियों की सेवा  की चलते  हो  पाया है। उन्होने कहा कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। सामाजिक दूरी बनाने केसाथ कोरोना के  नियमों का सख्ती से पालन करना है। साथ अप्य लोगों भी जागरूक करना है। इस मौके पर मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा अशाोक  तालियान,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा प्रवीण गौतम मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts