मेरठ 8 नवंबर।  रविवार को किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना स्टेडियम के ग्राउंड पर गट्स एंड ग्लोरी कॉरपोरेट लीग एडिशन-5 मिक्स कैटेगरी में दो मैच खेले गए।
पहला मैच ब्लैक बुल्स और ऑल स्टार के बीच खेला गया। जिसमें ब्लैक बुल्स ने अपना मैच 66 रनो से जीत लिया। टॉस जीतकर ब्लैक बुल्स के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लैक बुल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जिसमें गौरव गोयल ने 35 गेंदों में 67 रन और ऋषि ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए। गेंदबाजी में ऑल स्टार की तरफ से रोहित ने 3 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑल स्टार की टीम 16.2 ओवर में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमे सावन में 22 गेंदों में 28 रन और शशांक ने 21 गेंदों में 22 रन बनाए। गेंदबाजी में ब्लैक बुल्स की तरफ से मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच गौरव गोयल(ब्लैक बुल्स) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए चुना गया
दूसरा मैच एसएच वॉरियर्स और वॉरियर्स किला 11 के बीच खेला गया। जिसमें एस एच वॉरियर्स ने अपना मैच 26 रनो से जीत लिया। टॉस जीतकर एसएच वॉरियर्स के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएच वॉरियर्स की टीम की टीम ने 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जिसमें अभी ने 36 गेंदों में 48 रन  और अभिषेक राय ने 29 गेंदों में 34 रन बनाए। गेंदबाजी में वॉरियर्स किला 11 की तरफ से बाटा  ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स किला 11 की टीम 15.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमे अमन ने 20 गेंदों में 38 रन और सुबोध ने 21 गेंदों में 26 रन बनाए। गेंदबाजी में एसएच वॉरियर्स की तरफ से अफ़ज़ाल ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच अफ़ज़ाल(एस एच वॉरियर्स) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए चुना गया।
अगला मैच मंगलवार रात्रि को एलीट कैटेगरी में लेमफोर्ड बायोटेक और मेरठ किंग्स के बीच खेला जाएगाइस अवसर पर गेम सिटी एरेना महाप्रबंधक नलिन अग्रवाल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts