वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणासी का 49वां स्थापना दिवस महाविद्यालय के दोनों परिसर-बुलानाला और परमनानंदपुर में अवकाश के बावजूद बड़े धूमधाम से मनाया गया।
परमसनंदपुर परिसर में महाराज श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरआत हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने कहा कि किसी भी संस्था के विकास में सभी के योगदान और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता जरूरी है। सभी का समर्पण जरूरी है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मिथिलेश सिंह ने नींव के पत्थरों के रूप में संस्थापकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन लोगों के त्याग और सेवा भाव को आत्मसात करने की जरूरत है। डॉ. आभा सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए नवांगतुक प्राचार्य की प्रखरता और कार्यशैली को अनुकरणीय बताया।मनोविज्ञान विभाग के सह आचार्य एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. ओपी चौधरी ने कहा कि 3 नवंबर, 1973 को कॉलेज की स्थापना काशी के प्रतिष्ठित श्री काशी अग्रवाल समाज वाराणसी ने किया था, जो अब अपना विशाल रूप ले चुका है। उन्होंने संस्थापकों बाबू बद्री प्रसाद अग्रवाल, बाबू ठाकुर दास अग्रवाल, डॉ. भगवान दास आदि का उल्लेख करते हुए अग्रवाल समाज के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर गृह विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. अनीता सिंह, डॉ. कुमुद सिंह, डॉ. निशा पाठक, डॉ. धनंजय सहाय, लेफ्टिनेंट उषा बालचंदानी, डॉ. उषा चौधरी, राम नरेश सिंह ने भी संबोधित किया।
दूसरी ओर बुलानाला परिसर में महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. सुमन मिश्रा ने महाराज श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्थापना पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ. आकाश, डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी ने भी अपनी बात रखी।

No comments:
Post a Comment