बागवानी संस्थान रहमानखेड़ा में मना सतर्कता जागरूकता सप्ताह
लखनऊ।केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा में केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता कार्यक्रमों का मुख्य विषय था स्वतंत्र भारतः सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता। इस कार्यक्रम सें संम्बंधित बैनर संस्थान के दोनों परिसरों (रहमानखेड़ा एवं रायबरेली मार्ग परिसर) में प्रदर्शित किये गये।
संस्थान के निदेशक डा. शैलेन्द्र राजन ने बीती 26 अक्टूबर को सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता शपथ दिलायी तथा संस्थान के सतर्कता अधिकारी डा. रामअवध राम ने संक्षिप्त व्याख्यान में इसके महत्व पर चर्चा किया। इसी दिन अपरान्ह में डिजिटल माध्यम से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में एसके सिन्हा (मुख्य प्रशासनिक अधिकारी) ने सरकारी विभागों में दैनिक क्रिया कलापों में सतर्कता हेतु कई विषयों पर चर्चा किया।
कार्यक्रम के अगले चरण में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था “सत्यनिष्ठा से आत्म निर्भरता’।.
कार्यक्रम के समापन पर निबंध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को निदेशक ने प्रमाणपत्र प्रदान किया।

No comments:
Post a Comment