बरवाडीह। बीते दिनों प्रखंड के मोरवाई पंचायत अंतर्गत मोरवाई गाँव की उर्मिला चम्पिया के घर हुई आगजनी की घटना के बाद रविवार को सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद और भाजपा उपाध्यक्ष सुनील सिंह ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की और घटना की जानकारी ली साथ ही साथ घटना पर हुए नुकसान पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सरकार के प्रावधान के अनुसार जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया। वहीं सांसद प्रतिनिधि के द्वारा मौके पर ही मामले की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को देते हुए पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराने की बात कही जिसके बाद पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुज सरन के द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल राशन उपलब्ध कराया गया। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि आगजनी की घटना की जानकारी मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त हुई जिसके बाद मैंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की घटना के लगभग 1 सप्ताह होने को है पर अब तक पीड़ित परिवार को किसी के द्वारा ना कोई सुद लिया गया और ना ही मदद पहुंचाई गई जो काफी दुखद है इस मामले को लेकर मेरे द्वारा माननीय सांसद महोदय को अवगत कराया गया है साथ ही साथ प्रखंड प्रशासन और जिला प्रशासन को भी अवगत कराते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले इसको लेकर मदद पहुंचाने की भी कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment