मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आज स्कूल ऑफ कामर्स एण्ड मैनेजमेंट के वाणिज्य विभाग में आइमा-एमएमए के सहयोग से अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन से किया गया। कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन, एसजी. लैटिस प्रालि के फाउंडर एवं एमडी श्री अंकित सिंघल ने उद्यमिता एवं उद्यमिता का विकास पर प्रकाश डाला। 

श्री अंकित सिंघल ने बताया कि वर्तमान युग उद्यमिता के विकास का है। हमें छात्रों में नौकरी प्राप्त करने का नहीं अपितु नौकरी प्रदान करने का विकास करना चाहिए। उन्होंने समझाया कि छात्रों को नौकरी ढूंढने के बजाये उद्यमिता पर ध्यान देकर इसको को नौकरी प्रदान करने वाला बनाना चाहिए। यह युग नौकरी के अतिरिक्त उद्यमी बनने का है। ऐसा करने पर हमारे युवा देश के सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) में भागीदार बनकर देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकते हैं। संकाय अध्यक्ष डाॅ0 सतीश कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए उद्यमिता के विकास पर जोर दिया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डाॅ0 पूनीत कुमार, डाॅ0 वासिक अहमद, डाॅ0 आफताब अहमद का योगदान रहा। मंच का संचालन सुश्री ऐश्वर्या ने किया। डाॅ0 काशिफ, डाॅ0 प्रियांक एवं ऋचा चैहान का सहयोग रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts