ज्ञापन सौंपते हुए 25 से दी आंदोलन की चेतावनी

 सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन से जुड़े प्रधानों ने सोमवार को मांगे पूरी नहीं होने पर 1 दिन का कार्य बहिष्कार किया ।अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा हाल ही में गत 28 अक्टूबर को लखनऊ में महारैली के माध्यम से अपने निम्नलिखित मांगों को सरकार से मनवाने के लिए दिए गए समय अवधि पूरी होने के बाद भी क्रियान्वयन नहीं होने पर सोमवार को अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन द्वारा रोहटा खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। निम्नलिखित बिंदु वार मांगों के पूरा नहीं करने पर सरकार के प्रति रोष जताते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत 28 अक्टूबर को प्रधानों को दिए गए 15 दिन के समय के अंदर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। समय बीतने के बाद अब फिर से ग्राम प्रधान संगठन ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर ग्राम प्रधान संगठनों की समुद्र मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी 25 नवंबर से अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले प्रदेश में काम बंद करते हुए असहयोग आंदोलन चलाया जाएगा। सोमवार को भी ग्राम प्रधान संगठन से जुड़े प्रधानों ने 1 दिन का कार्य बहिष्कार करते हुए मांग पूरी नहीं होने पर रोष जताया और जिसके बाद ग्राम प्रधान संगठनों के प्रधानों ने बैठक करते हुए खंड विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मुख्य रूप से ज्ञापन सौंपने वालों में अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, नजाकत अली उर्फ गोटी, सलीम मलिक,लोकेश प्रधान, प्रदीप प्रधान,कमल प्रधान, मनोज कुमार आदित्य दीपक कुमार आदि प्रधान मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts