विस्फोट से उड़ी छत, दो की हालत गंभीर

रायबरेली।नसीराबाद थाना के पूरे लाल पांडेय मजरे राई में मंगलवार की सुबह तेज धमाकों के साथ अचानक विस्फोट हुआ। इससे एक कमरा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। घटना में बालक समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पता चला है कि पटाखा बनाते समय विस्फोट हुआ। पुलिस छानबीन कर रही है, लेकिन अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।



बताया गया कि आबादी से लगभग सौ मीटर दूर मोहम्मद नसीम ने पक्की कोठरी बना रखी थी। इसी में पटाखा बनाने का काम होता था। पता चला है कि सगे भाई मासूम और पुत्ती इसी में पटाखा बना रहे थे। सुबह लगभग नौ बजे अचानक विस्फोट हुआ।
धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत व दीवारें भर भराकर गिर गईं, जिसके नीचे उक्त दोनों के अलावा बगल खेत में लहसुन लगा रहा छह साल का कौशल भी दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नसीम की तलाश की जा रही है, उसके मिलने पर स्पष्ट होगा कि पटाखा बनाने का लाइसेंस था या नहीं। बता दें कि नसीराबाद इलाके में जिस पटाखा कारोबारी के यहां विस्फोट हुआ, करीब 45 साल पहले भी घटना हुई थी। इसमें मोहम्मद नसीम की दो बहनों की मौत हो गई थी। इसके बाद में कारोबार ठप नहीं हुआ।
-------------------

No comments:

Post a Comment

Popular Posts