मेरठ -जनहित फाउंडेशन द्वारा बी. डी. एस. इंटरनेशनल स्कूल,  में अंतर विद्यालय संविधान क्विज का आयोजन संविधान दिवस  के उपलक्ष में किया गया इस कार्यक्रम का विषय भारत का संविधान रहा कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज़ प्रतियोगिता मे  दस स्कूलों ने प्रतिभाग लिया जिसमे बी. डी. एस. इंटरनेशनल स्कूल प्रथम स्थान , राधा गोविंद इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय स्थान , व पुलिस मॉर्डन स्कूल और जी. जी. आई. सी  तृतीय स्थान पर रहे 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे श्री  सुरेन्द्र सिंह (आई. ए. एस) , विशिष्ट अतिथि के रूप मे कनोहरलाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अलका चौधरी  एवम् जनहित फाउंडेशन की निदेशिका श्रीमति अनिता राणा जी मौजूद रही।  इस क्विज़ कार्यक्रम का सफल संचालन जनहित फाउंडेशन मेरठ के एसोसिएट निदेशक श्री निपुण कौशिक द्वारा किया  गया और कार्यक्रम का सफल संचालन के लिया बी. डी. एस. इंटरनेशनल स्कूल की अध्यापिका श्रीमति पायल जी का महत्वपूर्ण संयोग रहा और जनहित फाउंडेशन की टीम से रेविका कश्यप और नरेंद्र सिंह का संयोग रहा। श्री सुरेन्द्र कुमार जी द्वारा सभी बच्चों और अध्यापिकाओ को संविधान के विषय मे जानकारी दी गई और बताया गया अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा और कर्तव्यों के लिए झुकना सीखना होगा।  अनिता राणा जी द्वारा मुख्य अतिथि कमिश्नर सुरेंद्र सिंह जी, विशिष्ट अतिथि  कनोहारलाल डिग्री कॉलेज की प्राचार्या अलका चौधरी जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया गया । बीडीएस स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर गोपाल दीक्षित को कमिश्नर महोदय और अनीता राणा द्वारा बाल मित्र के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। डॉक्टर गोपाल दीक्षित जी द्वारा अनिता राणा को कार्यक्रम उनके स्कूल मे कराने के लिए धन्यवाद किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts