सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) सेंट जोसेफ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के परिसर में मतदाता जागरूकता क्लब एवं चुनाव अधिकारी सरधना  के सौजन्य से रविवार  को मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान छात्राओं के द्वारा स्लोगन लिखे गए, उन्हें स्लोगन पट्टिकाओं पर चिपकाया गया। स्लोगन पट्टिकाओं को हाथ में लेकर छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । रैली का आरंभ प्राचार्य डॉ. सिस्टर क्रिस्टीना के द्वारा किया गया । डॉक्टर अंजली मित्तल,डॉ महेश पाल, डॉक्टर सारिका, एंजलीना के नेतृत्व में  छात्राएं रैली निकालती हुई नारे लगाती हुई कॉलेज प्रांगण से तहसील परिसर पहुंची ।  रैली तहसील परिसर से वापस कॉलेज परिसर पहुंची। मतदाता क्लब की समनिवयका डॉक्टर अंजली मित्तल के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । उन्होंने बताया कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में प्रत्येक व्यसक नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष हो गई है उसे मतदान का अधिकार है। लोकतंत्र में जनता की भूमिका महत्वपूर्ण है, अगर जनता जागरूक है तो लोकतंत्र सशक्त बनेगा। इस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत  हम सब का उत्तरदायित्व है कि जो भी 18 वर्ष के हो गए हैं, सबसे पहले उनके मतदाता पहचान पत्र बनने चाहिए। जिसके लिए फॉर्म 6 भरना है । सरकार की ओर से प्रत्येक बूथ पर बूथ स्तर के अधिकारी और उनकी टीम प्रत्येक रविवार को कैंप का आयोजन कर रही है। जहां फॉर्म 6 देकर उन्हें भरवाया जा रहा है ।आप सभी अपने अपने पहचान पत्र बनवाए और आपके आसपास जो भी लोग ऐसे हैं जिनके पहचान पत्र नहीं बन पाए हैं उनके भी पहचान पत्र बनवाए।  कॉलेज की छात्राओं के द्वारा  जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । जिसमें रीवा, मरियम ,आभा, लुबना ,वर्तिका ,कशिश ,इरम,रिकी वंशिका, फरजाना, गुलफशा, अर्शी,आकांक्षा, आदिबा, सना, प्राची ने भाग लिया।  सरधना तहसीलदार नटवर लाल ने छात्राओं को संबोधित किया और उन्हें बताया कि वह अपने अपने बूथ पर जाकर अपने तथा अपने आसपास के जो लड़के और लड़कियां 1 जनवरी 22 तक 18 वर्ष के हो गए हैं ,अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक करें। प्रत्येक रविवार नए मतदाताओं के लिए पहचान पत्र बनाने के लिए प्रत्येक बूथ पर बूथ स्तर के अधिकारी शिविर लगा रहे हैं और नए मतदाता पहचान पत्र के लिए फॉर्म 6 भरे जा रहे हैं।  कानूनगो अशोक सोम के द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि नए मतदाता फॉर्म 6 और जिनको अपना पता परिवर्तन के लिए अप्लाई करना है वह फॉर्म 8 भरें । जिन छात्राओं की शादी हो गई है और उनका पता परिवर्तित हो गया है उसके लिए फॉर्म 8 भरना है । प्राचार्य डॉ सिस्टर क्रिस्टीना के द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि आप लोकतंत्र के नागरिक हैं और लोकतंत्र में यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाए। कार्यक्रम का संचालन मतदाता क्लब की समनिन्वयका डॉक्टर अंजली मित्तल ने किया । उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया तथा धन्यवाद प्राचार्य डॉ सिस्टर क्रिस्टीना के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मतदाता क्लब के डॉक्टर महेश पालीवाल, डॉक्टर सारिका ,अंजलीना और छात्राएं उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts