गाजियाबाद। मामला थाना मसूरी क्षेत्र का है। जहां पर एक बिल्डर ने बड़ी हाउसिंग कंपनी पर ऑर्बिटेशन के फर्जी दस्तावेज दिखाकर सवा पांच करोड़ रुपये हड़पने के मामला दर्ज कराया है। ये मामला सन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के खिलाफ बिल्डर दिनेश शर्मा ने दर्ज कराया है। मामले में सन सिटी के प्रोजेक्ट में भवन निर्माण का कार्य करने वाली कंपनी विधि बिल्डर्स के मालिक दिनेश शर्मा ने एसपी ग्रामीण को शिकायत दी थी। उनका आरोप है कि सन सिटी के लोगों ने उन पर पिस्टल तानकर हत्या की धमकी दी और ऑर्बिटेशन के फर्जी दस्तावेज दिखाकर रकम बकाया न होने की बात कही।
ये है पूरा मामला
प्रताप विहार सेक्टर-12 निवासी दिनेश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी विधि बिल्डर्स को वर्ष 2014 में एनएच-9 स्थित रॉयल कैसल सन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर में भवन निर्माण का कार्य मिला था। इस संबंध में 7 जून 2014 को सन सिटी हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से 32 करोड़ 37 लाख 2 हजार 705 रुपये में एग्रीमेंट हुआ था। एग्रीमेंट के मुताबिक 20 अक्तूबर 2015 तक कार्य समाप्त करना था। उन्होंने दिसंबर 2016 तक कार्य किया। दिनेश शर्मा का कहना है कि उन्होंने दिसंबर 2015 तक 16 करोड़ 59 लाख 18 हजार 961 रुपये का काम किया था। इस दौरान कंपनी ने उन्हें अलग-अलग तिथियों में 8 करोड़ 72 लाख रुपये दिए गए।

दिनेश शर्मा का कहना है कि रुपयों का तगादा करने पर सन सिटी कंपनी के लोग उन्हें हत्या की धमकी दे रहे हैं। वर्ष 2019 में उन्होंने कंपनी के ऑफिस जाकर फिर से पैसों की मांग की तो कंपनी के लोगों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी और पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। साथ ही ऑर्बिटेशन का फर्जी दस्तावेज दिखाते हुए कोई बकाया न होने की बात कही। दिनेश शर्मा का कहना है कि उन्हें कभी भी ऑर्बिटेशन के लिए नहीं बुलाया गया। उन्होंने एसपी ग्रामीण को शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई तथा बकाया 5 करोड़ 26 लाख रुपये दिलाने की गुहार लगाई थी।
इस बारे में एसपी ग्रामीण डा0 ईरज राजा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मसूरी पुलिस ने सन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकी देने का केस दर्ज किया है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts