देर रात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

गाजियाबाद।  थाना सिहानी गेट इलाके की पटेल नगर सैकेंड कलोनी में बदमाशों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इसकी जानकारी पुलिस को उस वक्त मिली। जब बुजुर्ग दंपत्ति की बेटी ने घर पर फोन किया और फोन नहीं उठा तो पड़ोस में ही रह रहे प्रेस करने वाले पप्पू नाम के शख्स से घर के बारे में जानकारी ली गई। जैसे ही पप्पू घर के अंदर घुसा और जमीन पर दोनों के शव खून से लथपथ जमीन पर पड़े देखे तो उसकी चीख निकल गई और बुजुर्ग दंपत्ति की बेटी को यह जानकारी दी। जिसके बाद उनकी बेटी ने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

 पटेल नगर सैकेंड डी 63 में एक 3 मंजिला मकान है। जिसमें अशोक जैदका और उनकी पत्नी रहते थे। अशोक जैदका की दो शादीशुदा पुत्री हैं। उनमें से एक छोटी पुत्री नोएडा रहती है। देर रात करीब 12:30 बजे उनकी पुत्री ने अपने मम्मी पापा को फोन किया। लेकिन लगातार फोन मिलाने के बाद भी जब फोन नहीं उठा तो उनकी पुत्री ने पड़ोस में ही रह रहे कपड़ों पर प्रेस करने वाले पप्पू नाम के शख्स को यह बताया और घर की जानकारी ली। प्रेस करने वाले पप्पू नाम के शख्स ने बताया कि जैसे ही वह घर के अंदर गया,तो जाली का दरवाजा खुला हुआ था और घर के अंदर बुजुर्ग दंपत्ति की लाश पड़ी हुई थी।जिसके बाद वह बुरी तरह घबरा गया और आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जानकारी दी। उधर बुजुर्ग दंपत्ति की पुत्री को भी बताया। उधर बुजुर्ग दंपत्ति की पुत्री ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारों की तलाश में जुट गई। जिस हालत में बुजुर्ग दंपति की लाश मिली हैं। उसे देखकर लगता है कि लूट का विरोध करने पर दंपती की हत्या की गई है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कई एंगल से इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। उधर आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts