दक्षिण अफ्रीका- बोत्सवाना, एवं हांगकांग में नया कोरोना वेरिएन्ट   मिलने पर जिलाधिकारी ने सतर्कता बनाये रखने के दिये निर्देश

  मेरठ, 26 नवम्बर 2021 । दक्षिण अफ्रीका- बोत्सवाना  व हांगकांग  में कोविड-19 का नया वेरिएन्ट मिलने के बाद जनपद में सतर्कता बढ़ा दी गयी है। जिलाधिकारी के. बालाजी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों  को सतर्कता बतरने के निेर्देश जारी किये हैं।
जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया-अपर मुख्य सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उप्र द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि दक्षिण अफ्रीका- बोत्सवाना एवं हांगकांग में कोविड-१९ का एक नया वेरिएन्ट देखा गया है जो लोक स्वास्थ्य के लिए चिन्ताजनक स्थिति बना सकता है। उन्होंने सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की कोविड टेस्टिंग सुनिश्चित कराने तथा संक्रमित पाये जाने पर उनकी जिनोम सीक्वेन्सी भी किये जाने के निर्देश दिये हैं।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने  बताया जिलाधिकारी के निेर्देश पर जनुद में विशेष सर्तकता  बरती जा रही है। विदेश से आने वाले यात्रियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसके लिये एयरपोर्ट अथॉरियटी से  दक्षिण अफ्रीका- बोत्सवाना व हांगकांग से मेरठ आने वाले यात्रियों का डाटा मांगा जा रहा है। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस अड्डों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगायी गयीं हैं। लोगों से कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतने की अपील की जा रही है। दो गज की दूरी व मास्क पहनने के लिये कहा जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts