ग्राम गगोल, मेरठ में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा


मेरठ ब्लॉक के गांव गगोल में आखिरकार राजकीय इंटर कॉलेज को मंजूरी मिल गई। आपको बता दें मेरठ ब्लाक के ग्राम गगोल की आबादी लगभग 15 हजार है जिसके आसपास कोई भी शिक्षा का केंद्र नहीं है जिस कारण ग्रामवासियों को अपनी बच्चियों को शिक्षा ग्रहण कराने के लिए ग्राम से दूर शहर में भेजना पड़ता था जिसके लिए मेरठ दक्षिण विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ग्राम गगोल में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की स्थापना के लिए 2017 से विधायक बनने के बाद लगातार मांग कर रहे थे आखिरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम गगोल को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का तोहफा दे ही दिया। ग्राम गगोल में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की स्थापना की सूचना पाकर ग्राम वासियों में खुशी की लहर है और ग्राम वासियों ने विधायक सोमेंद्र तोमर का आभार प्रकट किया। इससे पूर्व महरौली में राजकीय डिग्री कॉलेज की घोषणा की गई थी जिसका निर्माण कार्य अभी प्रगति पर है। मेरठ दक्षिण विधानसभा में विधायक डॉक्टर सोमेंद्र तोमर के प्रयासों से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दो घोषणा हुई जिसमें महरौली में राजकीय डिग्री कॉलेज और ग्राम गगोल में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शामिल है। 
विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं उन्होंने मेरठ दक्षिण विधानसभा को दो बड़े तोहफे दिए जिसमें ग्राम महरौली में राजकीय डिग्री कॉलेज व ग्राम गगोल में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज है जिसके लिए वह सभी क्षेत्र वासियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts