मेरठ। निजी न्यूज चैनल में एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने 1947 में मिली आजादी को भीख बताया था। जिसके बाद से देश में सियासी उबाल आ गया। कंगना के इस बयान के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। उनके द्वारा कंगना के पुतले जलाए जा रहे है। जिसके चलते आज मेरठ में महानगर महिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कंगना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम कंगना की इस विचारधारा का विरोध करते हैं।

बता दें कि कंगना रनौत बॉलीवुड में एक जाना-माना चेहरा है। कंगना आए दिन अपने बड़बोलेपन और गलत बयानों की वजह से हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं। एक तरफ तो कंगना देशभक्ति की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ उनकी नजरों में देश को आजाद कराने वाले शहीदों की कुर्बानियों का कोई मायने नहीं है। जिसके चलते कंगना ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान कहा कि 1947 में मिली आजादी एक भीख थी, असली आजादी को हमें 2014 में मिली है। इससे साफ जाहिर होता है कि कंगना ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही देश को आजाद बताया है। कंगना ने इससे पहले कांग्रेस काल में भारत को गुलाम की नजरों से देखा है। कंगना के इस बयान के बाद देश में हलचलें तेज हो गई। सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक लोगों द्वारा कंगना का जमकर विरोध किया जा रहा है। एक खास बात यह भी है कि कंगना के इस बयान से पहले उन्हें पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts