हरिद्वार 5 नवंबर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नरेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को राज्य के हितों की दृष्टि से पूरी तरह विफल बताया है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से उत्तराखंड के लिए भविष्य के विकास की अनेक संभावनाएं थी लेकिन इस दौरे से भी जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं निकला। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर उत्तराखंड के धामों के तीर्थ पुरोहित लंबे समय से संघर्षरत हैं, पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भारी विरोध करते हुए तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें वापस लौटा दिया था। इसी से भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकार को समझ लेना चाहिए था कि उत्तराखंड के चारों धामों के तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड को लेकर क्या चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए पूरी सरकार 3 दिन से केदारनाथ में डेरा डाले पड़ी थी ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि देवस्थानम बोर्ड के बारे में सरकार प्रधानमंत्री को भी सही तथ्यों से अवगत कराएगी तथा आंदोलनरत तीर्थ पुरोहितों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलवा कर कोई ना कोई बड़ा आश्वासन दिलवाएगी अथवा इस समस्या का समाधान निकलवाया जाएगा परंतु सरकार ने ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया। उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर तीर्थ पुरोहितों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं किया तो सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही देवस्थानम बोर्ड को सबसे पहले भंग किया जाएगा। प्रधानमंत्री के दौरे को निराशाजनक बताते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए उप चुनाव के परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है और आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है । उन्होंने सरकार पर पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts