कहा- रेल परियोजनाओं को जमीन पर उतरने में लग जाते थे वर्षों
भोपाल में किया 'रानी कमलापति रेलवे स्टेशन' का उद्घाटन
भोपाल (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भोपाल में पुनर्विकसित 'रानी कमलापति रेलवे स्टेशन' का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्‍होंने मध्य प्रदेश में भारतीय रेलवे की कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन भोपाल और मध्य प्रदेश के साथ साथ पूरे देश के लिए गौरवपूर्ण इतिहास और वैभवशाली भविष्य के संगम का दिन है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस की अगुवाई वाली तत्‍कालीन यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले रेलवे को टूरिज्म के लिए यदि उपयोग किया भी गया तो उसको एक प्रीमियम क्लब तक ही सीमित रखा गया। पीएम ने कहा कि भारत कैसे बदल रहा है, सपने कैसे सच हो सकते हैं, यह देखना हो तो आज इसका एक उत्तम उदाहरण भारतीय रेलवे भी बन रहा है।
पीएम ने कांग्रेस की अगुवाई वाली पूर्व की यूपीए सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि एक जमाना था जब रेलवे की परियोजनाओं को भी ड्राइंग बोर्ड से जमीन पर उतरने में ही सालों-साल लग जाते थे लेकिन आज सरकार ने भारतीय रेलवे में जितनी नई परियोजनाओं की प्लानिंग की है उतनी ही गंभीरता उनको समय पर पूरा करने में भी दिखाई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts