हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा कांग्रेस कार्यकर्ताओ की एक बैठक टिहरी विस्थापित में कांग्रेस कार्यालय पर हुई। बैठक में कांग्रेस नेता प्रदेश सदस्य आउटरीच कमेटी संजीव चौधरी ने कहा कि यदि पार्टी ने मुझको विधानसभा में चुनाव लड़ने का अवसर दिया, तो रानीपुर का चहमुखी विकास करेंगे।
चौधरी ने कहा कि पिछले दो दशकों से ज़्यादा समय से यहाँ विधायक कांग्रेस का नहीं रहा है और 2012 में यह अलग सीट बनी, पर दुर्भाग्य की आज भी यहाँ मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में एक होकर मेहनत कर रहे हैं। वरिष्ठ नेत्री संतोष बिष्ट व प्रभा चौहान ने कहा कि राज्य में युवा व महिलाओं का अपमान हुआ है और अब चुनाव में इस अपमान का बदला लिया जाएगा।
बैठक में मुख्यरूप से आरएस पाल, गीता, संजीव कुमार, विजय धिमान, सुरेश मखीजा, पुष्पेंद्र गुप्ता, रामआशीष यादव व रामअवध यादव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts