छपरौली/बागपत क्षेत्र के बदरखा गांव में 6 नवंबर की रात्रि हुए संदीप हत्याकांड में शामिल हत्यारोपी काला उर्फ़ अनिल पुत्र भगत उर्फ नरेश की पुलिस को तलाश है। मृतक संदीप के परिजनों ने इसको नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोमवार रात्रि में पुलिस को सूचना मिली कि हत्यारोपी बदरखा गांव में ही अपने भाई के घर पर शरण लिए हुए हैं उसका भाई गली में पुलिस की हर हरकत की जानकारी हत्यारोपी को दे रहा है इधर-उधर घूम कर वह मॉनिटरिंग भी कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को युवक हवा सिंह गली में खड़ा हुआ मिला जो इधर उधर देख रहा था। पुलिस ने जैसे ही उसकी ओर कदम बढ़ाए तो हवा सिंह ने जोर से चिल्लाते हुए कहा कि काले भाग जा पुलिस आ गई है । पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हवा सिंह को दबोच लिया जबकि मकान के अंदर दूध पी रहा हत्यारोपी पुलिस को देखते ही दूध का गिलास फेंक कर सीढ़ियों के रास्ते छत पर चढ़ गया और बराबर की गली में कूदकर फरार हो गया । थानाध्यक्ष छपरौली विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी को शरण देने के आरोप में हत्यारोपी के भाई हवासिंह को आईपीसी की धारा 416 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है उसे शीघ्र ही गिरफ्तार करके जेल भेज भेजा जाएगा।

No comments:
Post a Comment