पूर्णिया:-  जिले के सभी थानेदार अब हो जाएं सावधान,क्योंकि बिहार के सभी जिलों में देशी शराब की भट्टियों में धावा डालने के लिये धावादल का गठन किया जा रहा है, जो जिले के किसी भी थानाक्षेत्र में जाकर देशी शराब की भट्टियों में धावा डाल सकते है। अगर किसी भी थानाक्षेत्र में देशी शराब की भट्टियां मिली तो समझो उस थानाध्यक्ष और चौकीदार पर कार्रवाई तय है। बताते चलें कि जहरीली शराब को लेकर भरपूर एक्शन में पुलिस आ गई है। बिहार के चार जिलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बताते चलें कि सिर्फ एक दिन में बिहार के सभी जिलों में 750 छापेमारी हुई, जिसमें 350 मामले दर्ज हुए और छापेमारी के दौरान 600 से अधिक गिरफ्तारी भी हुई। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर जिले में 166 मामले दर्ज किए गए और गोपालगंज में 374 से ज्यादा जगहों पर कार्रवाई की गई। 

धावादल कैसे करेगा अपना काम : 

सूत्रों के मुताबिक धावादल गुप्त जानकारी के मुताबिक सबसे पहले उस जगह की रैकी करेगा।धावादल जब पूरी तरह सन्तुष्ट हो जाएगा तो फिर उस जगह पर धावादल अपना काम करेगा। इस दौरान धावादल उस क्षेत्र के थाना को खबर नही करेगा। अगर किसी भी थानाक्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई हुई तो उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष और चौकीदार पर कार्रवाई तो तय है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts